मेष: आज का दिन न केवल आपके मित्रों से मिलाने वाला होगा। बल्कि आपके धन को भी और अच्छा बनाने के लिए सहायक होगा। आपके कार्य व लक्षणों से यह स्पष्ट तौर पर दिखता हुआ होगा। अध्ययन में उम्दा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। उधार में दिए गए धन को प्राप्त करने के लिए संघर्ष की स्थिति होगी।
वृषभ: आज का दिन आपके लिए कई मायनों में फायदेमंद होगा। जैसे आपको नौकरी के क्षेत्रों में पदोन्नति के संकेत हैं। साथी की सेहत में यदि कोई पहले के दर्द व पीड़ा है, तो उनके कम या फिर समाप्त होने के चांस बने हुए हैं। घर की सुख सुविधाओं को बढ़ाने मे दिलचस्पी होगी। जिससे आप प्रसन्न होंगे।
मिथुन: आज के दिन को आप अच्छा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडऩे वाले होंगे। विरोधियों को किसी विवाद में उलझाते हुए आगे बढऩे की पूरी कोशिश में होंगे। सेहत में घटती हुई शक्ति से आपको परेशानी होगी। आप अपने शारीरिक शक्ति के साथ आर्थिक शक्ति को हासिल करने के लिए संघर्षरत होंगे।
कर्क: आज अपने घर परिवार में खुशहाली को जुटाने के लिए तैयार होंगे। गलत पद्धतियों को समाप्त करने के भरपूर प्रयास में होंगे। किन्तु विरोधों के चलते आपकी यह राह आसान नहीं होगी। सेहत में आज कुछ कमजोरी उभर कर सामने आएगी। पे्रम संबंधों में साथी के साथ लगातार परस्पर संवाद अवरूद्ध होंगे।
सिंह: आज किसी व्यक्ति व संस्था से तय समय में नहीं मिल पाने का अफसोस होगा। हालांकि आप अपने कामों को साधने के प्रयास में होंगे। जिससे आपको अच्छा लाभ होगा। धन निवेश व विदेश के कामों में आज कुछ परेशानियां होंगी। किन्तु स्वास्थ्य पहले से और अच्छा व सुखद होगा। जिससे आप प्रसन्न होंगे।
कन्या: आज के दिन आपके ग्रह बाहर के कामों के लिए सकारात्मक बने हुए होंगे। जिससे आपको धन निवेश व विदेश के कामों में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। इस दौरान आप अपने किसी समकक्ष व्यक्ति से सम्पर्क बनाते हुए कामों को पूरा करने में तत्पर होंगे। किन्तु निजी संबंधों मे सेहत में परेशानी होगी।
तुला: आज का दिन आपके कारोबारी जीवन के लिए अच्छा साबित होगा। परिणामत: आपको अच्छा लाभ होगा। आप घरेलू उपयोग की कुछ वस्तुओं को खरीदने के लिए तैयार होंगे। सामाजिक जीवन के साथ निजी संबंधों में भी आपसी संवादों की स्थिति बढ़ी हुई होगी। किन्तु ननिहाल पक्ष को लेकर परेशान होंगे।
वृश्चिक: आज का दिन आपके कामकाजी जीवन को और समुन्नत करने वाला होगा। जिससे आपके हौसले बुलंद होंगे। हालांकि आप किसी जोखिम से बचने के लिए सक्षम अधिकारियों से सलाह मशविरा कर सकते हैं। सेहत के लिए आज का दिन उपयोगी साबित होगा। निजी संबंधों मे साथी के साथ तनाव होंगे।
धनु: आज आप अपने घर परिवार के लोगों को सहयोग देंगे। जिससे परस्पर सहयोग व सद्भावना अच्छी होगी। यदि आप अध्ययनरत हैं, तो विषयों की समीक्षात्मक तैयारी में व्यस्त होंगे। सेहत के लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। सांस व रक्त चाप के रोगों से परेशानी होगी जिससे आपको उपचार लेना होगा।
मकर: आज के दिन को आप उपयोगी तथा अनुकूल बनाने के लिए प्रयत्नशील होंगे। किसी समस्या को सुलझाने के लिए अपने स्तर पर प्रयासरत होंगे। आजीविका के क्षेत्रों में इधर-उधर भाग-दौड़ करना होगा। विरोधी पक्ष आपकी छवि खराब करने में कोई कोर कसर नहीं छोडऩे वाले होंगे। निजी तौर पर परेशानी होगी।
कुम्भ: आज का दिन गृहस्थ जीवन में जान फूंकने वाला होगा। एक तरफ आप पत्नी व बच्चों के साथ परस्पर तालमेल बिठाने में सक्षम होंगे। दूसरी तरफ उपयोगी साधनों को जुटाने में लगे हुए होंगे। निजी व सरकारी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देने वाला होगा। किन्तु पैतृक सम्पत्ति में विवाद होंगे।
मीन: आज आपको ऐसा लगेगा। कि योजनाओं की सफलता हेतु कहीं चूक रह गई है। जिससे आप परेशान हो रहे हैं। पत्नी व बच्चों के साथ कुछ बातों के लेकर तू-तू मैं मैं की स्थिति उभर सकती हैं। अप्रिय शब्दों के प्रयोग से बचने की जरूरत होगी। किन्तु बाहर के सम्पर्कों को बढ़ाने तथा उनसे लाभ लेने में लगे होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------