अयोध्या (वीकैंड रिपोर्ट) : Ayodhya Ram Mandir : श्रीराम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब देश के करोड़ों लोगों की आस सामने से एक झलक पाने की है। 23 जनवरी से यह मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसी आधार पर ही रोजाना रामलला के सोने-जागने, स्नान-श्रृंगार, भोग से लेकर दर्शन तक का टाइम टेबल तय रहेगा। भगवान राम को हर घंटे फल और दूध का भोग लगेगा। यहां कल से रोजाना एक लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने के लिए मंदिर में दर्शन, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
जन्मभूमि पर विराजमान हुए रामलला अब हर दिन सुबह 4 बजे शयन से जागृत होंगे। हालांकि मंदिर में तैयारी रात 3 बजे से ही शुरू हो जाएगी। रामलला के पूजन और श्रृंगार की तैयारी के बाद विधि-विधान से प्रभुराम को रोज सुबह 4 बजे तक जगाया जाएगा। इसके बाद मंगला आरती होगी। स्नान और श्रृंगार के बाद सुबह 8 बजे से मंदिर के कपाट रामलला के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। जानकारों के अनुसार रामलला विशेष अवसरों पर पीतांबर रंग के वस्त्र धारण करेंगे। इसके अलावा सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को हल्का पीला, शनिवार को नीला और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनेंगे। शाम 7 बजे दिन की आखिरी संध्या आरती होगी।
Ayodhya Ram Mandir : जानकारी के मुताबिक, दिनभर में पांच बार भगवान श्री राम की आरती की जाएगी। दोपहर करीब 1 बजे से 3 बजे तक दर्शन बंद रहेंगे। इस दौरान भगवान राम विश्राम करेंगे। फिर दोपहर 3 बजे दोबारा दर्शन शुरू किए जाएंगे, जो रात 10 बजे तक निरंतर चलते रहेंगे। फिलहाल रोजाना एक लाख लोगों के अयोध्या पहुंचने का अनुमान है, आगे यह संख्या और बढ़ने अंदेशा है। भक्तों की संख्या बढ़ने पर दर्शन का टाइम बढ़ाया भी जा सकता है
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------