धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Parivartini Ekadashi 2022 : भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस साल परिवर्तिनी एकादशी का व्रत आज यानी 6 सितंबर 2022 को रखा जा रहा है. इसे जलझूलनी एकादशी और पद्म एकादशी भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, चतुर्मास के दौरान पाताल लोक में क्षीर निंद्रा में वास कर रहे भगवान विष्णु इस दिन करवट बदलते हैं, इसलिए इसका नाम परिवर्तिनी एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है। परिवर्तिनी एकादशी के दिन कुछ कार्यों को करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है। आइए जानते हैं इन कार्यों के बारे में –
परिवर्तिनी एकादशी के दिन ना करें ये काम
ना करें चावल का सेवन-
परिवर्तिनी एकादशी के दिन चावल का सेवन गलती से भी नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन चावल का सेवन करने से व्यक्ति का जन्म रेंगने वाले जीव की योनि में होता है। ऐसे में अगर आप परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रख रहे हैं तो गलती से भी चावल ना खाएं।
यह भी पढ़ें : Pitru Paksha 2022 : कब से शुरू हो रहे पितृ पक्ष? जानें महत्व और श्राद्ध की तिथियां
गुस्सा ना करें-
यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है। भगवान विष्णु को काफी शांत माना जाता है। ऐसे में इस दिन क्रोध और वाद-विवाद से दूर रहें।
इन चीजों का ना करें सेवन-
परिवर्तिनी एकादशी के दिन गेंहू, उड़द, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस एकादशी के दिन इन अनाजों के सेवन ना करने से दूसरों के बीच आपका वर्चस्व बना रहता है।
किसी की बुराई ना करें-
इस दिन दूसरों की बुराई करने से बचना चाहिए। माना जाता है कि व्रत का ज्यादातर समय भगवान की अराधना और पूजा-अर्चना में ही बिताना चाहिए। साथ ही, किसी से झूठ न बोलें और दुष्ट लोगों से इस दिन दूर रहने में ही भलाई होती है।
मांस-मदिरा का सेवन ना करें-
एकादशी के दिन मांस- मंदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। यदि आप व्रत नहीं करते हैं तो एकादशी के दिन सात्विक भोजन का ही सेवन करें।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------