
धर्म (वीकैंड रिपोर्ट) : Parama Ekadashi 2023 : अधिक मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को परमा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु की आराधना के लिए व्रत किया जाता है। इस साल परमा एकादशी व्रत 12 अगस्त 2023, शनिवार के दिन रखा जाएगा। यह व्रत अधिक मास में होने की वजह से तीन साल में एक बार आता है। परमा एकादशी का व्रत जीवन में सुख-समृद्धि की कामना व मोक्ष प्राप्ति के लिए किया जाता है। तो चलिए जानते हैं परमा एकादशी की पूजा विधि और मुहूर्त-
परमा एकादशी व्रत 2023
सावन अधिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 11 अगस्त को प्रातः 05 बजकर 06 पर शुरू हो रही है। इसका समापन 12 अगस्त सुबह 06 बजकर 31 मिनट पर होगा। परमा एकादशी व्रत 12 अगस्त को रखा जाएगा। इस दिन पूजा का समय सुबह 07 बजकर 28 मिनट से सुबह 09 बजकर 07 मिनट तक है।
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2023 : कब है रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त? जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त
Parama Ekadashi 2023 : व्रत पारण का समय
परमा एकादशी व्रत के पारण का समय 13 अगस्त 2023, दिन रविवार को सुबह 05 बजकर 49 मिनट से सुबह 08 बजकर 19 मिनट तक है।
व्रत पूजा विधि
- परमा एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
- इसके बाद अपने पितरों का श्राद्ध करें।
- फिर भगवान विष्णु की पूजा-आराधना करें।
- ब्राह्मण को फलाहार का भोजन कराएं और उन्हें दक्षिणा दें।
- इस दिन परम एकादशी व्रत कथा सुनें।
- एकादशी व्रत द्वादशी के दिन पारण मुहूर्त में खोलें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











