Religion(वीकैंड रिपोर्ट) Newly Married Couple Bedroom: न्यूली मैरिड कपल शादी के बाद अपने रूम में हर वो चीज को सजाता है, रखता है, जिससे रूम अट्रैक्टिव एंड खूबसूरत लगता है। लेकिन कई बार लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं कि खूबसूरती के साथ-साथ उसके शुभ और अशुभ प्रभाव भी आपकी ज़िंदगी में पड़ सकता हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार कपल्स के रूम में कुछ चीजों को लेकर जिक्र किया गया है। आइये आपको बताते है।
अगर इन बातों का ध्यान न रखा जाए, तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक की कई बार तो अलगाव और तलाक तक की नौबत आ जाती है। तो इससे बचने के लिए न्यूली मैरिड कपल के कमरे में इन चीजों को रखने से बचें।
Do not keep these things in the couple’s room
नए कपल्स के रूम में पूजा घर, मंदिर आदि नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं, उस कमरे में पूजा के बर्तन, पूजा सामग्री, गंगाजल आदि रखने से भी परहेज करें। न्यूली मैरिड कपल के कमरे में मिरर लगाते समय भी दिशा का खास ख्याल रखना चाहिए। मिरर कभी भी बिस्तर के सिरहाने या पैर की दिशा में नहीं लगाना चाहिए। इतना ही नहीं, बेडरूम में बिस्तर के सिरहाने वाली दीवार पर घड़ी या फोटो फ्रेम भी न लगाएं।
न्यूली मैरिड कपल्स के बेडरूम में ऐसी तस्वीरें लगाने से बचें जो अक्रामक जानवरों या प्राणियों की हों। इसके अलावा, इनके कमरे में कभी देवी-देवताओं की क्रोध या फिर वीभत्स मुद्रा वाली तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। जिस कमरे में आप रहते है तो कोशिश करें की उसमे भगवान् की तस्वीरें न रखें पूजा पथ के लिए कोई और कमरा रखें।