धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Navratri : हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का बहुत अधिक महत्व होता है। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो रही है। नवरात्रि के दिनों में माता रानी पृथ्वी पर होती हैं, इसलिए इन दिनों उन्हें प्रसन्न करना अधिक आसान होता है। नवरात्रि में पूजा करने से माता जल्दी भक्तों की मनोकामना भी पूरी करती हैं। देवी दुर्गा के कुछ चमत्कारी मंत्र हैं, नवरात्रि के दिनों में अपनी मनोकामना के अनुसार इन मंत्रों का जाप करने से जीवन में खुशियां आती हैं। साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें : Navratri : जानिए नवरात्रि में क्यों नहीं खाना चाहिए लहसुन और प्याज
सुयोग्य जीवन साथी के लिए
पत्नीं मनोरमां देहि नोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥
गुणवान और शक्ति बढ़ाने के लिए
माता रानी के इस सिद्ध मंत्र से सुंदर और सुयोग्य जीवन साथी पाने की इच्छा पूरी होती है।
जीवन में प्रसन्नता के लिए
प्रणतानां प्रसीद त्वं देवि विश्वार्तिहारिणि। त्रैलोक्यवासिनामीडये लोकानां वरदा भव।।
आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः। सवर्स्धः स्मृता मतिमतीव शुभाम् ददासि।।
संतान सुख के लिए
सर्वाबाधा वि निर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय॥
यह भी पढ़ें : Colours Of Navratri : नवरात्रि के नौ देवियों के प्रिय 9 रंग, जानिए इन रंगों का महत्व
संकट से बचने के लिए
शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे। सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।।
ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए
ऐश्वर्य यत्प्रसादेन सौभाग्य-आरोग्य सम्पदः। शत्रु हानि परो मोक्षः स्तुयते सान किं जनै।।
मोक्ष प्राप्ति के लिए
सर्वस्य बुद्धिरुपेण जनस्य हृदि संस्थिते। स्वर्गापवर्गदे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।
यह भी पढ़ें : Navratri : नवरात्रि में मां दुर्गा को नहीं चढ़ानी चाहिए ये चीजें, झेलने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम
सभी सिद्धियों की प्राप्ति के लिए
दुर्गे देवि नमस्तुभ्यं सर्वकामार्थसाधिके। मम सिद्धिमसिद्धिं वा स्वप्ने सर्वं प्रदर्शय।।
आकर्षित शक्ति बढ़ाने के लिए
ॐ महामायां हरेश्चैषा तया संमोह्यते जगत्, ज्ञानिनामपि चेतांसि देवि भगवती हि सा। बलादाकृष्य मोहाय महामाया प्रयच्छति।।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------