
कटरा (वीकैंड रिपोर्ट)- Mata Vaishno Devi : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भक्तों की आस्था और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम डिजिटल पहल की है। अब माता वैष्णो देवी को अर्पित किए जाने वाले पवित्र श्रृंगार, चोला और लहंगा-चोली को श्रद्धालु ऑनलाइन खरीद सकेंगे। इसके लिए श्राइन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विशेष व्यवस्था की है।
श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के जरिए इस सुविधा की जानकारी साझा की। पोस्ट में बताया गया कि माता रानी के दिव्य स्वरूप को समर्पित पवित्र वस्त्र अब maavaishnodevi.org वेबसाइट के Souvenirs सेक्शन में उपलब्ध हैं। बोर्ड ने “जय माता दी” के उद्घोष के साथ इस नई पहल की घोषणा की।
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, यह सुविधा खासतौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए फायदेमंद होगी जो देश या विदेश में रहते हैं और कटरा पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से माता रानी को श्रृंगार अर्पित नहीं कर पाते। ऑनलाइन खरीदे गए श्रृंगार को विधिवत रूप से माता वैष्णो देवी को अर्पित किया जाएगा, जिससे भक्तों की श्रद्धा और भावनात्मक जुड़ाव बना रहेगा।
Mata Vaishno Devi : श्राइन बोर्ड की इस पहल को श्रद्धालुओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। भक्तों का मानना है कि इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि डिजिटल माध्यम के जरिए माता वैष्णो देवी से जुड़ाव और भी मजबूत होगा। गौरतलब है कि श्राइन बोर्ड लगातार नई डिजिटल सुविधाएं शुरू करता रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











