महाकुंभ नगर (वीकैंड रिपोर्ट)- MahaKumbh : प्रयागराज के पावन संगम तट पर महाकुंभ 2025 का प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा सोमवार सूर्य की किरणें फूटने से पहले ब्रम्ह मुहूर्त में शुरू हो गया। सुबह 9:30 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। आधी रात से ही श्रद्धालु मेला क्षेत्र में विभिन्न रास्तों से प्रवेश करने लगे और संगम पर भीड़ बढ़ने लगी थी।
हर-हर गंगे और जय गंगा मैया के घोष के बीच स्नान शुरू हुआ तो सुबह का उजाला होते होते संगम नोज स्नानार्थियों से पट गया। संगम क्षेत्र में सोमवार से ही माह भर का कल्पवास भी प्रारंभ हो गया।
यहां जानें कब-कब है शाही स्नान (Mahakumbh 2025 Shahi Snan Dates)
1. 14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति के दिन दूसरा शाही स्नान होगा.
2. 29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या के दिन तीसरा शाही स्नान होगा.
3. 3 फरवरी 2025- बसंत पंचमी के दिन चौथा शाही स्नान होगा.
4. 12 फरवरी 2025- माघ पूर्णिमा के दिन पांचवा शाही स्नान होगा.
6. 26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि के दिन आखिरी शाही स्नान होगा.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------