कटड़ा (वीकैंड रिपोर्ट) : Maa Vaishno Devi : माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक ख़ुशी की खबर है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने जानकारी दी कि हेलीकॉप्टर सेवा अब 25-26 जून से शुरू हो सकती है। जो जम्मू – वैष्णो देवी के बीच चलेगी। पहले यह सेवा 18 जून को शुरू होनी थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे कुछ दिन और लेट करना पड़ा। इस हेलीकॉप्टर पैकेज में श्रद्धालुओं के लिए बहुत सारी सेवाएं शामिल की गयी है और उनकी सुविधा का पूरा धयान रखा गया है। इसमें हेलीकॉप्टर सेवा के साथ-साथ बैटरी कार सेवा, दर्शन में प्राथमिकता, भैरों घाटी रोपवे सेवा, रिफ्रेशमेंट और प्रसाद भी शामिल है।
अगले दिन वापसी करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी खास पैकेज तैयार किया गया है। अगले दिन वापसी का पैकेज बुक करने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा सुमन विशेष पूजा (एस.एस.बी.पी.) आरती और भवन पर ठहरने की सहूलत भी दी जाएगी। श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी मिली है कि जो श्रद्धालु उसी दिन वापस आएंगे उनको इस सुविधा के लिए प्रति व्यक्ति 35,000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अगले दिन वापसी करने वाले श्रद्धालुओं को प्रति व्यक्ति 60,000 रुपये देने पड़ेंगे।
Maa Vaishno Devi : फिलहाल, श्रद्धालु कटड़ा से सांझी छत तक हेलीकॉप्टर सेवा के लिए 2 ऑपरेटरों के जरिए एकतरफा यात्रा के लिए 2100 रुपये और आने-जाने के लिए 4200 रुपये का भुगतान कर सकते हैं। यह हेलीकाप्टर सेवा श्रद्धालुओं की सुविधा और उनकी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए फिर से शुरू की जाएगी। श्रद्धालु 25-26 जून से इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे और अपनी यात्रा को सुगम और स्मरणीय बना सकेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------