जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) : Krishna Janmashtami 2021 : कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त 2021 को पूरे देश में मनाई जाएगी। इस दिन कान्हा के लिए भक्त पूरे मन से उपवास रखते हैं और पूरे विधि विधान से रात 12 बजे पूजा कर उनका जन्मोत्सव मनाते हैं। ये पर्व सभी कृष्ण भक्तों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 29 August 2021 to 4 September 2021 – साप्ताहिक राशिफल
Krishna Janmashtami 2021 : कृष्ण जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
Happy Janmashtami
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई Happy Janmashtami
छीन लूं तुझे दुनिया से
मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,
ये भी किसी के बस में नहीं
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Janmashtami
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
Happy Janmashtami
कण कण में है उनका वास,
गोपियों संग जो रचाएं रास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.
कृष्ण जन्माष्टमी 2021 की बधाई Happy Janmashtami
श्री कृष्ण के चरण आपके घर आएं
खुशियों के आप दिया जलाएं,
दुख और परेशानी आपसे आंखे चुराएं
कृष्ण जन्म की आपको हार्दिक शुभकामनाएं Happy Janmashtami
Krishna Janmashtami 2021 : कृष्ण जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किसन कन्हैया।
Happy Janmashtami
फिर से कृष्ण जन्माष्टमी आई है
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कन्हैया की लीला है सबसे प्यारी
वो दे तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी।
Happy Janmashtami
मटकी तोड़े, माखन खाए,
लेकिन फिर भी सबके मन को भाए,
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाए।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं ! Happy Janmashtami
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही है वो नाम,
जिससे कृष्ण को अटूट प्यार।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।। Happy Janmashtami
कृष्ण की है महिमा,
कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।। Happy Janmashtami
मुरली मनोहर, ब्रज की धरोहर,
वो है नंदलाला गोपाला,
बंसी की धुन से सबके दुख हरने वाला,
सब मिलकर मचाओ धूम की अब कृष्ण है आने वाला!!!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई। Happy Janmashtami
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------