नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Indian Railway News : रेलवे ने अपनी कुछ लोकप्रिय Train की सेवा को एक बार फिर से शुरू कर दिया है। रेलवे ने New Delhi Shri Mata Vaishno Devi Katra वंदे भारत और हजरत निजामुद्दीन-झांसी गतिमान एक्सप्रेस की सेवा को 21 जुलाई को हरी झंडी दिखाई जानी है। कोरोना महामारी के चलते इन ट्रेनों की सेवाओं को रद्द कर दिया गया था लेकिन अब जैसे जैसे देश में कोरोना की दूसरी लहर मंद पड़ी है, सभी गतिविधियां सुचारू होती जा रही हैं।
Railway ने कई ट्रेनों की सेवा बहाल कर दी है। इसी के हिस्से के तौर पर इन ट्रेनों का संचालन फिर शुरू हुआ है। Northern Railway के मुताबिक, Train संख्या 22439 New Delhi –Shri Mata Vaishno Devi Katra –New Delhi वंदे भारत की सेवा दिनांक 21.07.2021 से अगिली सूचना तक चालू की जाएगी। इसी रूट पर वापसी वाली ट्रेन संख्या 22440 New Delhi-Shri Mata Vaishno Devi Katra–New Delhi वंदे भारत की सेवा भी 21 जुलाई से ही शुरू हो रही है इसी तरह Train संख्या 12050 हजरत निजामुददीन-झांसी-हजरत निजामुददीन गतिमान एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 21.07.2021 से आगे की सूचना तक फिर से शुरू की जा रही है।
Indian Railway News : वापसी वाली Train संख्या 12049 हजरत निजामुददीन-झांसी-हजरत निजामुददीन गतिमान एक्सप्रेस की सेवा भी कल बुधवार से ही शुरू हो गई है। इसके अलावा दो और ट्रेन शुरू की जा रही हैं। जिसमें से एक है, Train संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार Weekly Specials जिसकी सेवा दिनांक 21.07.2021 से 29.12.2021 तक रहेगी और दूसरी है, Train संख्या 02192 हरिद्वार-जबलपुर Weekly Specials जिसकी सेवा दिनांक 22.07.2021 से 30.12.2021 तक बहाल की जाएगी। Rail Passengers में इन ट्रेनों की बहाली से खुशी की लहर है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------