जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : Happy Dussehra 2021 Wishes : दशहरा कल 15 अक्टूबर, 2021 शुक्रवार को है। हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास की दशमी को दशहरा का त्योहार मनाया जाता है। दशहरा का त्योहार असत्य पर सत्य की जीत के यह पर्व भगवान राम का बुराई यानी रावण पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन भगवान राम ने रावण का अंत किया था।
यह भी पढ़ें : Ramleela at Annapurna Temple – अन्नपूर्णा मंदिर रामलीला में ताडका वध नाईट का हुआ भव्य आयोजन
Happy Dussehra 2021 Wishes : वॉट्सऐप और एसएमएस के जरिए भेजें ये संदेश :-
1. सत्य स्थापित करके, इस देश से बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने आज फिर राम को आना होगा
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
2. इस दशहरे हर मनुष्य बस एक नेक काम करें
अंतर्मन में पनप रही हर बुराई का सर्वनाश करें
इसी कामना के साथ आपको दशहरे की शुभकामनाएं
3. इससे पहले की दशहरे की शाम हो जाए,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाए,
सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
और दशहरा विश करना आम हो जाए
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
4. फूल खिले खुशी आप के कदम चूमे,
कभी ना हो दुखों का सामना,
धन ही धन आए आप के अंगना,
यही है दशहरे के शुभ अवसर पर मनोकामना।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
5. इस दशहरा करें बस एक शुभ काम
बुराइयों को करें दूर और समाज को दें अच्छाइयों का पैगाम
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
6. दशहरे का त्योहार लाए आपके जीवन में खुशियां अपार
प्रभु श्री राम की कृपा से हो आपके जीवन में हो सुख-समृद्धि का वास
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
7. बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस।
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
8. ज्योत से ज्योत जगाते चलो
प्रेम की गंगा बहाते चलो
राह में आए जो दीन दुखी
सबको गले लगाते चलो
दिन आएगा सबका सुनहरा
मेरी तरफ से शुभ दशहरा
9. कभी भी आप पर पड़े न दुख का साया,
प्रभु राम की कृपा का ऐसा असर रहे छाया,
हरदम धन धान्य रहे आप अंगना,
इस विजयादशमी यही है हमारी मनोकामना।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
10. अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरे का त्यौहार
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
11. दशहरे का यह पावन त्यौहार,
घर में लाये आपके खुशियां अपार,
श्री राम जी करें आप पर खुशियों की बौछार,
ऐसी शुभ कामनायें हमारी करो स्वीकार।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
12. आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं .
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------