
धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Gudi Padwa 2023 : हिंदू धर्म में कई तरह के धार्मिक पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं। पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गुड़ी पड़वा मनाया जाता है। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत होती है। गुड़ी अर्थात विजय पताका और प्रतिपदा तिथि को पड़वा कहा जाता है। मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि इस दिन ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि की रचना की थी। गुड़ी पड़वा के ही दिन सतयुग की भी शुरुआत हुई थी। इसलिए इस दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है। कुछ पौराणिक कथाओं के अनुसार गुड़ी पड़वा के दिन भगवान श्रीराम ने बालि का वध कर दक्षिण भारत के लोगों को उसके आतंक से मुक्त कराया था। चलिए जानते हैं गुड़ी पड़वा तिथि, मुहूर्त और महत्व –
यह भी पढ़ें : Colours Of Holi 2023 : होली पर राशि के अनुसार करें रंगों का चुनाव, चमक जाएगी किस्मत
गुड़ी पड़वा 2023 तिथि एवं मुहूर्त
22 मार्च चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 21 मार्च को रात 10 बजकर 52 मिनट से होगी। अगले दिन 22 मार्च 2023 को रात 8 बजकर 20 मिनट पर इस तिथि का समापन भी होगा। उदया तिथि के अनुसार नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से होगी। इसी दिन गुड़ी पड़वा का पर्व भी मनाया जाएगा।
Gudi Padwa 2023 : गुड़ी पड़वा का महत्व
गुड़ी पड़वा को हिंदू नववर्ष की शुरूआत माना जाता है। भारत के विभिन्न राज्यों में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है। गुड़ी पड़वा को महाराष्ट्र में खास तौर पर मनाया जाता है और मराठी लोग प्रत्येक वर्ष इस परंपरा का पालन करते हैं और कर्नाटक में युगादि, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उगादी के नाम से जाना जाता है। वहीं कश्मीर में ‘नवरेह’, मणिपुर में सजिबु नोंगमा पानबा कहा जाता है। इसके अलावा गोवा और केरल में कोंकणी समुदाय के लोग इसे संवत्सर पड़वो का पर्व मनाते हैं। साथ ही सिंधि समुदाय के लोग इस दिन चेती चंड का पर्व मनाते हैं।
मान्यता है कि वीर मराठा छत्रपति शिवाजी जी ने युद्ध जीतने के बाद सबसे पहले गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया था। इसी के बाद मराठी लोग प्रत्येक वर्ष इस परंपरा का पालन करते हैं। इस दिन को लोग विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। इस खुशी के मौके पर घरों के बाहर रंगोली बनाई जाती है और विजय पताला लहराकर जश्न मनया जाता है।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




