जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Dussehra 2023 : नवरात्रि के 9 दिनों के बाद दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है। इस दिन विजयदशमी भी होती है। दशहरा के दिन रावण दहन किया जाता है। दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य की जीत और अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में मनाया जाता है। हर साल दशहरा का पर्व पंचाग के अनुसार, आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है, लेकिन इस साल यह किस दिन मनाया जाएगा, इसकी तिथि को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
Dussehra 2023 : कुछ लोगों का कहना है कि दशहरा 23 को है तो कुछ इसकी तिथि 24 अक्टूबर बता रहे हैं। पंचांग के अनुसार आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 23 अक्टूबर शाम 05:44 से शुरू होगी और इसका समापन 24 अक्टूबर दोपहर 03:24 पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार दशहरा और विजयदशमी का पर्व 24 अक्टूबर 2023 को ही मनाया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------