जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Diwali Vastu Tips : खुशियों के त्योहार दीवाली की तैयारी शुरू हो चुकी है। दीवाली कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। दीपावली के दिन दीप जलाकर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना की जाती है। दीपावली पर कुछ गलतियां न करें नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Diwali Vastu Tips
- दीवाली पर तोहफे में किसी को भी भूलकर लेदर की वस्तु भेंट न करें। गिफ्ट में मिठाई को जरूर शामिल करें।
- मंदिर में मूर्तियों को क्रम में रखें। बाएं से दाएं गणेश जी, लक्ष्मी जी, भगवान विष्णु, मां सरस्वती और मां काली की मूर्ति रखें। इसके बाद ही श्रीराम और मां सीता की मूर्ति रखें।
- भगवान विष्णु के बिना मां लक्ष्मी की पूजा अधूरी मानी जाती है। इसलिए आज के दिन दोनों की पूजा अवश्य करें। पूजा घर में साफ-सफाई रखें। ध्यान रहे कि पूजा घर में कोई भी सामान बिखरा हुआ न पड़ा हो।
- दीवाली की रात मां लोगों के घरों में प्रवेश करती हैं। ऐसे में कहा जाता है कि इस दिन भूलकर भी तामसिक भोजन और मांस आदि का सेवन न करेंदीवाली मां लक्ष्मी ऐसे घरों में बिल्कुल नहीं प्रवेश करतीं, जहां इस तरह का भोजन किया जाता है। इस तरह के घरों से मां लक्ष्मी तुरंत चली जाती हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------