उत्तर प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : देशभर में आज बड़े ही जोश और उत्साह के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होली के खास पर्व पर हर तरफ जशन और रौनक का माहौल है. मथुरा, वृंदावन, गोवर्द्धन, गोकुल, नंदगांव और बरसाना की होली तो बेहद मशहूर हैं. होली के मौके पर आज वृंदावन में स्थित बांके बिहारी के मंदिर में लोग होली का जश्न मनाने पहुंचे हैं.
वीडियों में देखा जा सकता है कि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में कितनी ज्यादा भीड़ में लोग उमड़े हैं और एक साथ मिलकर रंगों के त्योहार होली का जशन मना रहे हैं.
#WATCH | Devotees play #Holi at Banke Bihari Temple in Vrindavan. pic.twitter.com/YYxYRRHVWr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 29, 2021
कोरोना के बीच इतने लोगों का एक साथ एक जगह पर जमा होना काफी खतरनाक हो सकता है. कोरोना के चलते कई जगहों पर तो पाबंदियां लगाई गई हैं, कोरोना को फैलने से रोका जा सके. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली मनाने उमड़े लोगों का जनसैलाब किसी भी गाइडलाइन्स को फॉलो करता हुआ नहीं दिख रहा है. भीड़ इतनी है कि पैर रखने की भी जगह नहीं है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------