बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट) : Child Recite Hanuman Chalisa : पांच साल के गीतांश गोयल ने एक मिनट 35 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। गीतांश की इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी काफी खुश हैं। यही वजह है कि उन्हें 30 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित करने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़े : Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में श्रीराम मंदिर में भक्तों को दर्शन के लिए मिलेंगे सिर्फ 20 सेकेंड, परिसर में 1 घंटे से ज्यादा नहीं रुक सकेंगे भक्त
Child Recite Hanuman Chalisa : उल्लेखनीय है कि साल 2018 में झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले एक पांच वर्षीय बच्चे युवराज ने एक मिनट और 55 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा था, तब उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। इस बात से गीतांश का परिवार बेहद खुश है। गीतांश के माता-पिता ने कहा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जिन्हें हम अखबार और टीवी चैनल पर देखते हैं, उनसे हमारी मुलाकात होगी। परिवार ने कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व है।
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2023 Wishes : राखी के त्यौहार पर अपने भाई और बहनों को दें शुभकामनाएं, Whatsapp और SMS के जरिए भेजें ये संदेश
#WATCH | Punjab | A 5-year-old child from Bathinda, Geetansh Goyal recites Hanuman Chalisa in record time.
For the feat, he has received an appreciation certificate from the 'India Book of Records'. pic.twitter.com/KiMnc1UlXM
— ANI (@ANI) August 29, 2023