धर्म (वीकैंड रिपोर्ट) : Chaitra Navratri 2024 : अप्रैल महीने में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। चैत्र नवरात्रि पर देवी दुर्गा की पूजा-आराधना का सबसे बड़ा शक्ति पर्व मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार एक साल में कुल चार बार नवरात्रि आती है। जिसमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है जबकि बाकी दो गुप्त नवरात्रि होते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा करने से जीवन से सभी कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं इस साल चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रहे है-
चैत्र नवरात्रि 2024 तिथि
हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल 2024 को रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू हो रही है और जिसका समापन 9 अप्रैल को रात 08 बजकर 30 मिनट पर होगी। हिंदू धर्म में व्रत-त्योहार उदया तिथि के आधार पर मनाई जाती है। इस कारण से चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं।
Chaitra Navratri 2024 कलश स्थापना शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि पर कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में करने का विधान होता है। 09 अप्रैल को घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 06 बजकर 11 मिनट से प्रारंभ होकर 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त में भी कलश स्थापना होती है। इस दिन अभिजीत मुहूर्त 09 मार्च को दोपहर 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा।
चैत्र नवरात्रि पर माता की सवारी
धर्म शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के शुरू होने पर मां दुर्गा स्वर्गलोक से पृथ्वीलोक पर आती हैं। नवरात्रि पर मां दुर्गा पृथ्वी पर हर बार किसी न किसी सवारी पर सवार होकर आती हैं। नवरात्रि जिस वार से शुरू होता है उसके अनुसार ही माता का वाहन होता है। इस बार चैत्र नवरात्रि मंगलवार से शुरू हो रही है। ऐसे में माता दुर्गा का वाहन घोड़ा होगा, जिस पर सवार होकर मां आएंगी। मां दुर्गा का घोड़े पर सवार होकर आना सत्ता परिवर्तन और कष्टों में निजात पाने का संकेत है। शास्त्रों में घोड़ें की सवारी पर मां का आगमन शुभ होता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------