
धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Chaitra Navratri 2022 : शक्ति उपासना का पर्व नवरात्रि को देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा की जाती है. साल भर में 4 नवरात्रि पड़ती हैं. जिसमें से चैत्र और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है. चैत्र नवरात्रि इस साल 2 अप्रैल 2022 से आरंभ होकर 11 अप्रैल, 2022 तक रहेगी. नवरात्रि में माता की पूजा से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. नवरात्रि के दौरान कुछ कार्यों से बचना चाहिए. यदि कोई नवरात्रि में इन कार्यों को करता है तो उसके जीवन में दरिद्रता का वास होने लगता है. साथ ही साथ कई प्रकार की मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में जानते हैं कि नवरात्रि के दौरान कौन-कौन से कार्य नहीं करने चाहिए.
यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2022 – इस दिन से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि, जानें कलश स्थापना की विधि और शुभ मुहूर्त
मांसाहारी भोजन
नवरात्रि के दौरान देवी के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. इन दिनों में मां दुर्गा के भक्त उपवास रखकर देवी की पूजा करते हैं. ऐसे में नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन से परहेज करना चाहिए.
लहसुन-प्याज का सेवन
लहसुन और प्याज को तामसिक भोजन की श्रेणी में रखा गया है. तामसिक भोजन मन की एकाग्रता को भंग करते हैं. साथ ही मानसिक थकान का कारण भी बनते हैं. यही कारण है कि नवरात्रि में तामसिक भोजन का सेवन नहीं किया जाता है.
Chaitra Navratri 2022 : बाल कटवाना
नवरात्रि के 9 दिनों में नाई से कटिंग और सेविंग कराने से बचना चाहिए. मान्यता है कि नवरात्रि की अवधि में बाल कटवाने से भविष्य में सफल होने की संभावना बहुत कम हो जाती है. ऐसे में नवरात्रि के 9 दिनों में बाल कटवाने से परहेज करना चाहिए.
नवरात्रि के 9 दिनों में नाखून काटने की मनाही है. कई लोग नवरात्रि शुरू होने से पहले नाखून काट लेते हैं ताकि नवरात्रि के दिनों में नाखून काटने की जरुरत ना पड़े. नवरात्रि के 9 दिनों की अवधि में नाखून काटने से माता क्रोधित हो जाती हैं और उनके क्रोध का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें : Gods Reside in Trees – वृक्षों में निवास करते हैं देवता, जानें किस वृक्ष की पूजा से मिलेगा कौन से देव का आशीर्वाद
शराब का सेवन
किसी भी पवित्र पर्व-त्योहार के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. चैत्र माह भगवती दुर्गा की उपासना के लिए बेहद पवित्र माना जाता है. ऐसे में नवरात्रि के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.
Chaitra Navratri 2022 : चमड़े की वस्तुएं पहनने से बचें
नवरात्रि के दैरान चमड़े के बेल्ट, जूते, जैकेट आदि पहनने से परहेज करना चाहिए. चमड़ा जानवरों की खाल से बना होता है और इसे अशुभ माना जाता है. ऐसे में नवरात्रि के दौरान चमड़े वस्तुओं का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
नवरात्रि की अवधि में किसी को भी अपशब्द बोलने से परहेज करना चाहिए. नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा की भक्ति और उपासना का समय होता है, इसलिए इस दौरान किसी के लिए भी अपशब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




