उत्तराखंड (वीकैंड रिपोर्ट) : Badrinath Dham : केदारनाथ के बाद अब भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट भी यात्रियों के लिए खुल गए हैं। बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। मंदिर को फूलों से भव्य तरह से सजाया गया था। बदरीनाथ धाम के कपाट गुरुवार को भक्तों के लिए खोल दिए गए। इस दौरान बारिश के साथ बर्फबारी भी हो रही थी।
यह भी पढ़ें : Kedarnath Yatra 2023 : आज से खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर, देखें वीडियो
इसके बाद भी वहां भक्तों की लंबी कतार देखी गई। वहीं बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान वहां भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। वहीं मंदिर को करीब 15 क्विंटल गेंदे के फूल से भव्य रूप में सजाया गया था। दूसरी ओर कपाट खुलने से पहले बुधवार तक यहां दर्शन के लिए पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------