जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Amla Navami … कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला नवमी का पर्व मनाया जाता है। अनेक ग्रंथों में इस पर्व के बारे में वर्णन मिलता है। इसे अक्षय नवमी भी कहते हैं। पंचांग के अनुसार, इस बार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 09 नवंबर, शनिवार की रात 10 बजकर 45 मिनिट से शुरू होगी, जो 10 नवंबर, रविवार की रात 09 बजकर 01 मिनिट तक रहेगी।
– सुबह 11:48 से दोपहर 12:32 तक (अभिजीत मुहूर्त)
– सुबह 08:03 से 09:26 तक
– सुबह 09:26 से 10:48 तक
– दोपहर 01:33 से 02:55 तक
(आंवला नवमी पूजा विधि)
अमला नवमी के दिन सुबह स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
उसके बाद आंवला के वृक्ष के नीचे पूर्व दिशा में अपने मुंह करके बैठ जाएं।
फिर आंवला के पेड़ को धूप-दीप दिखाएं और आरती करें।
उसके बाद आंवला के पेड़ के नीचे दूध अर्पित करें।
इस दिन आंवला के पेड़ के नीचे अक्षय नवमी की कथा का पाठ करें।
इस दिन ब्राह्मणी औरत को सुहाग का समान बांटे।
आंवला नवमी के दिन आंवला पेड़ के नीचे बैठकर ब्राह्माण भोजन कराएं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------