
जम्मू (वीकैंड रिपोर्ट)- Amarnath Yatra : श्री अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था आज जम्मू से रवाना हुआ। आज सुबह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बाबा अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 38 दिवसीय तीर्थयात्रा तीन जुलाई को घाटी से दो रास्तों से शुरू होगी – अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में छोटा (14 किलोमीटर) लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग।
यात्रा का समापन नौ अगस्त को होगा। यह यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है। सुरक्षा बल हर मोड़ पर तैनात हैं। इस मौके पर सिन्हा ने कहा कि अमरनाथ यात्रा को लेकर दुनिया भर के लोगों की निगाहें हैं। कोई भी खतरा श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




