धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Ahoi Ashtami 2022 : हिंदू धर्म में सभी व्रत-त्योहारों का विशेष महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को अहोई अष्टमी व्रत रखा जाता है। इस दिन महिलाएं माता अहोई की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करती है। शास्त्रों के अनुसार, अहोई अष्टमी का व्रत संतान की लंबी आयु, खुशहाली और संतान प्राप्ति के लिए रखा जाता है।
अहोई अष्टमी 2022 कब है?
इस साल अहोई अष्टमी का व्रत 17 अक्टूबर 2022, सोमवार को रखा जाएगा। यह व्रत करवा चौथ के तीन दिन बाद अष्टमी तिथि में रखा जाता है। इस दिन व्रती महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को तारों को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। कई जगहों पर महिलाएं यह व्रत भी चांद देखकर तोड़ती हैं।
यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2022 : करवा चौथ की पूजा के समय थाली में अवश्य रखें ये कुछ चीजें
अहोई अष्टमी शुभ मुहूर्त-
अष्टमी तिथि प्रारम्भ – अक्टूबर 17, 2022 को सुबह 09:29 बजे।
अष्टमी तिथि समाप्त – अक्टूबर 18, 2022 को सुबह 11:57 बजे।
Ahoi Ashtami 2022 : अहोई अष्टमी पूजन मुहूर्त-
अहोई अष्टमी पूजा मुहूर्त – शाम 05:50 से 07:05
तारों को देखने के लिये शाम का समय – 06:13
अहोई अष्टमी के दिन चन्द्रोदय समय – रात 11:24
अहोई अष्टमी पूजा विधि-
दीवार पर अहोई माता की तस्वीर बनाई जाती है। फिर रोली, चावल और दूध से पूजन किया जाता है। इसके बाद कलश में जल भरकर माताएं अहोई अष्टमी कथा का श्रवण करती हैं। अहोई माता को पूरी और किसी मिठाई का भी भोग लगाया जाता है। इसके बाद रात में तारे को अघ्र्य देकर संतान की लंबी उम्र और सुखदायी जीवन की कामना करने के बाद अन्न ग्रहण करती हैं। इस व्रत में सास या घर की बुजुर्ग महिला को भी उपहार के तौर पर कपड़े आदि दिए जाते हैं।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------