जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Ahoi Ashtami 2021 : कार्तिक मास के कृष्ण पक्षकी अष्टमी को अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) मनाई जाती है. अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami On 28th October) का व्रत इस साल 28 अक्टूबर को रखा जाएगा. अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) करवा (Karwa Chauth) चौथ के तीन दिन बाद अष्टमी के दिन यह व्रत रखा जाता है. माना जाता है कि ये व्रत काफी शुभकारी व बेहद फलदायी होता है. इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजन के साथ इस व्रत को रखा जाता है और रात में तारों को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है. कहीं-कहीं चांद देखकर भी इस व्रत को खोला जाता है.
Ahoi Ashtami 2021 : अहोई अष्टमी तिथि :-
- अष्टमी तिथि प्रारंभ – 28 अक्टूबर 2021 गुरुवार, 12:49 PM से.
- अष्टमी तिथि समाप्ति – 29 अक्टूबर 2021 शुक्रवार, 2:09 PM तक.
अहोई अष्टमी शुभ मुहूर्त :-
- पूजा का मुहूर्त – 28 अक्टूबर 2021, बृहस्पतिवार.
- पूजा का समय – 05:39 पीएम से 06:56 तक.
यह भी पढ़ें : Shobha Yatra News – उप मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह और लोक सभा मैंबर चौधरी संतोख सिंह ने शोभा यात्रा में की शिरकत
अहोई अष्टमी की पूजा विधि :-
- सुबह उठाकर स्नान के बाद साफ वस्त्र पहनें.
- पूजा घर को पूजन से पहले अच्छी तरह साफ कर लें.
- अब दीवार पर अहोई माता की तस्वीर बनायें या लगायें.
- रोली, चावल और दूध से माता अहोई की पूजा करें.
- इसके बाद कलश में जल भरकर माताएं अहोई अष्टमी कथा का श्रवण करें.
- माता अहोई को पूरी या फिर किसी मिठाई का भोग लगायें.
- पूजा के समय मन में किसी प्रकार की गलत भावना ना लायें.
- पूजा के बाद माता की आरती के बाद मंत्रों का उच्चारण करे.
- रात में तारों का अर्घ्य देकर अन्न ग्रहण करें.
- माता अहोई से संतान की लंबी उम्र और सुखदायी जीवन की कामना करें.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------