गुरुवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवूड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेषः आज आपको समाजिक मेल-जोल से ज्यादा संबंधो को प्राथमिक्ता देनी चाहिए। बड़ों का आशिर्वाद ले कर ही घर से निकलें। धन लाभ होने की संभाबना है। पार्टनर से कहा सुनी हो सकती है इस लिए समाजस्य बना कर रखें।
वृषः अपने जज्बतों पर काबू रख कर डर को भी दूर करने की आवश्यकता है। मित्रों के साथ घुमने जा रहे हैं तो धन का खर्च संयम से करें। आपका व्यवाहर निकस्थों को आकर्षित करेगा। अपने प्रिय के साथ समय बिताने की जरुरत है। साथी से उपहार व व्यपार में लाभ के योग हैं।
मिथुन : सेहत अच्छी रहेगी। घर में तनाव पैदा हो सकता है देर रात तक बाहर रहने व ज्यादा खर्च करने से बचें। जीवनसाथी को आप ही कोई बुरी आदत परेशान कर सकती है नाराजगी से बचें। एक्स आई के लिए दिन अच्छा है रिश्तों में शक को जगह न है।
कर्क : नौकरी को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सफर में अपने कीमती सामान का ध्यान रखें। शुभ समाचार मिल सकता है। प्रेम के लिए समय अच्छा है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
सिंह : दांत या पेट दर्द की तकलीफ परेशानी खड़ी कर सकती है। जल्दी आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक से सलाह लें। करीबी मित्रों की सहायता से व्यापार में लाभ की संभावना है। जीवन साथी से नाराजगी हो सकती है।
कन्या : घरेलू परेशानियां तनाव दे सकती हैं रात के समय धन लाभ होने की संभावना। दोस्तों रिश्तेदारों के साथ मौज मस्ती का समय बन सकता है। आपके रचनात्मक कार्यों की सराहना होगी। जीवन में रिश्तौं की अहमियत को समझें।
तुला : भविष्य की योजनाओं में निवेश लाभदायक होगा। जीवनसाथी की मांग को पूरा न करने से मन मुटाव हो सकता है। मन मुताबिक रिजल्ट ना आने से निराश न हों। सेहत के नजरिए से यह दिन अच्छा रहेगा।
वृश्चिक : दान करना भविष्य के लिए शुभ साबित होगा। व्यापार में लाभ की संभावना बनी हुई है। पिता से रिश्तो में खटास आ सकती है चुप रहना फायदेमंद साबित होगा। अपने घर वालों से बातचीत कर मुद्दे सुलझाएं जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।
धनु : बहुत ज्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत खराब कर सकती है मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए प्रयास करें। निवेश के पारंपरिक संसाधनों से लाभ हो सकता है। रिश्तो में मधुरता का एहसास होगा। व्यापार में लाभ की भी संभावना है।
मकर : जीवनसाथी के प्रति आपका लगाव रिश्तों को खुशी दे सकता है। जमीन जायदाद से संबंधी कामों में लाभ की संभावना है। धार्मिक कामों में रुचि बढ़ेगी। बाढ़ में लाभ होगा।
कुम्भ : मनोरंजन का समय है। परिचितों से व्यापार में लाभ की संभावना है वाणी पर काबू रखें। जीवन साथी से उपहार मिलने का योग है। जीवन में आने वाली समस्याओं को ताले नहीं बल्कि उनका हल ढूंढने की कोशिश करें।
मीन : जिंदगी का लुफ्त उठाने के लिए महत्त्वकांक्षाऔं पर काबू रखें योग का सहारा लें। अपने खर्चों पर काबू रखें। जीवनसाथी मददगार साबित होगा। चुप रहना श्रेयकर होगा। वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------