दौसा (वीकैंड रिपोर्ट): Rajasthan Bus Accident : राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 24 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा नेशनल हाईवे 21 आगरा-जयपुर पर हुआ। दरअसल, दौसा में जयपुर रोड बाईपास पर ROB को तोड़ते हुए बस रेलवे ट्रैक पर जा गिरी थी। बताया जा रहा है कि बस हरिद्वार से उदयपुर जा रही थी।
पुलिस ने बताया, “हरिद्वार से जयपुर जा रही बस कलक्ट्रेट चौराहे दौसा के पास पुलिया से 30 फीट नीचे पलट गई। बस में करीब 70-80 लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल नौ यात्रियों को जयपुर रेफर किया गया। चार यात्रियों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। मृतकों के शव दोसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं।”
Rajasthan Bus Accident : जिला कलेक्टर क़मर चौधरी ने कहा, “जयपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है, बस को क्रेन की मदद से ट्रैक से हटा दिया गया है और ट्रैक को सुचारू कर दिया गया है।” मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------