बाड़मेर (वीकैंड रिपोर्ट): राजस्थान के गांवों में आज भी खाप पंचों की तानाशाही जारी है। पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर जिले में हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां रेप के एक मामले में राजीनामा नहीं करने पर कथित जातीय पंचों ने पीडि़ता के परिवार को न केवल समाज से बहिष्कृत कर उसका हुक्का पानी बंद कर दिया, बल्कि 5 लाख रुपए के आर्थिक दंड देने का तुगलकी फरमान भी सुना डाला। अब पीडि़ता ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है। इस पर एसपी ने आरोपी पंचों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
ताजा मामला बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना इलाके में सामने आया है। इलाके के एक गांव की पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि इसी वर्ष गत 22 जनवरी को वह अपने घर पर अकेली बैठी थी। उसी समय अणखिया निवासी दिनेश उफज़् देवाराम जाट घर में घुस आया और डरा धमका कर उससे रेप किया। बाद में धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी की धमकी के आगे उसने हिम्मत नहीं हारी और गुड़ामालानी थाने में रिपोर्ट देकर आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया।
पांच से छह महीने में आरोपी की जमानत हो गई। पीडि़ता का कहना है कि वह 8 जून को घर जा रही थी, उसी दौरान आरोपी दिनेश ने आकर उसके साथ मारपीट की और मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाया। पीडि़ता के परिवार ने राजीनामे से इनकार किया तो आरोपी ने जातीय पंचों का सहारा लेकर पीडि़त परिवार को समाज से बहिष्कृत करा दिया। जातीय पंचों ने पीडि़त परिवार का हुक्का-पानी बंदकर 5 लाख रुपए के आथिज़्क दंड का फरमान सुना दिया। पीडि़त परिवार पर जातीय पंचों द्वारा लगातार राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा है। राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की भी धमकियां दी जा रही है।
पीडि़ता ने जातीय पंच सरपंच पति हड़मानराम विश्नोई, केवलचन्द जाट, खेताराम, देदाराम, श्रीराम और मेहाराम जाट सहित करीब डेढ़ दर्जन जातीय पंचों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पीडि़ता ने रिपोर्ट दी है। उसके आधार पर गुड़ामालानी पुलिस थाने में मामला दजज़् करने के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
also stopped daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news Hukka pani imposes fine jalandhar news Khap Panchayat news from india news from punjab of Rs 5 lakh on rape victim punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport