जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Results Punjab By Election 2024 : पंजाब में हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। उपचुनावों में चब्बेवाल सीट से आम आदमी पार्टी के डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल ने 28,690 वोटों के साथ जीत दर्ज की। उन्हें कुल 51,904 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के रंजीत कुमार को मात्र 23,214 वोट प्राप्त हुए।
Results Punjab By Election 2024 : दूसरी सीट बरनाला से कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लों ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवाल हरिंदर सिंह ढालीवाल को 2,157 वोटों से हराकर जीत हासिल की है।
Results Punjab By Election 2024 : तीसरी सीट डेरा बाबा नानक से आम आदमी पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा ने 59,104 वोट बटोरने के साथ कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा को 5,699 वोटों से हराया है। जतिंदर कौर को कुल 53,405 वोट मिले।
Results Punjab By Election 2024 : वहीं चौथी सीट गिद्दरबाहा से विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों से 21969 वोटो से हार गई हैं।
Results Punjab By Election 2024
चारों विधानसभा सीटों पर मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद बुधवार (20 नवंबर 2024) को उपचुनाव हुए थे। पंजाब में आप सरकार के कार्यकाल के ढाई साल पूरे होने के बाद यह उपचुनाव आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा था।
Results Punjab By Election 2024 मौजूदा समय में पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर वर्तमान में आप के 91 विधायक हैं, कांग्रेस के 15, शिरोमणि अकाली दल के तीन, बीजेपी के दो और बहुजन समाज पार्टी का एक विधायक है। इसके इलावा एक निर्दलीय विधायक भी है।
अधिकारियों के अनुसार चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6.96 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 2.15 लाख महिलाऐं और 4.45 लाख पुरुष मतदाताऔं ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि गिद्दरबाहा में कुल 81.90 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में कुल 64.01 प्रतिशत, बरनाला में कुल 56.34 प्रतिशत और चब्बेवाल में कुल 53.43 प्रतिशत मतदान हुआ था।
Results Punjab By Election 2024 गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में गिद्दरबाहा में कुल 84.93 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में कुल 73.70 प्रतिशत, बरनाला में कुल 71.45 प्रतिशत और चब्बेवाल में कुल 71.19 प्रतिशत मतदान हुआ था।
यह भी पढ़ें – हो जाओ तैयार… निगम चुनाव का जल्द जारी होगा नोटीफिकेशन, दिसंबर में हो सकते हैं चुनाव
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------