लुधियाना (वीकेंड रिपोर्ट) : लुधियाना में जीटी रोड पर लगाए पुलिस नाके पर मुलाजिमों पर कार सवार हथियारों से दो युवकों ने हमला कर दिया। हमले में ASI व हवलदार जख्मी हो गए। दोनों को दोराहा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
हमला करने वाले युवक खन्ना की ओर से आए थे और सफेद रंग की कार में सवार थे। पुलिस ने जांच के लिए कार रोकी तो एक युवक ने एएसआइ सुखदेव सिंह के चेहरे पर अपनी पिस्तौल के पीछे का हिस्सा मार दिया। दूसरा युवक हवलदार सुखजीत सिंह से मारपीट करने लगा।
एएसआइ की पिस्तौल छीनकर हवा में लहराने लगे और डराने लगे। धमकियां देते हुए कार में सवार होकर फरार हो गए। एएसआइ सुखदेव के चेहरे पर दस टांके लगे हैं। आंख पर भी चोट आई है। एसपी डी मनप्रीत सिंह ने कहा कि अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के हाथ कुछ सुबूत लगे हैं। आरोपित जल्द काबू कर लिए जाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------