चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : X Category Security to BJP Leaders : पंजाब में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए 4 पूर्व मंत्रियों व नेताओं की सुरक्षा में बढ़ौतरी की गई है। इन सभी नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी पर X श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू समेत गुरप्रीत सिंह कांगड़, पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीप सिंह नकई और पूर्व MLA अमरजीत सिंह टिक्का शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड मैच बारिश के कारण रद्द, इस दिन होगा दूसरा मैच
X Category Security to BJP Leaders : IB द्वारा इन नेताओं पर हमला होने की आशंका की रिपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा बढ़ोतरी का फैसला किया गया। IB की रिपोर्ट के अनुसार इन नेताओं पर किसी भी समय हमला होने की आशंका थी। इसी कारण एजेंसी की इन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की।