एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Visited Gurudwara Sahib : इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड व कपूरथला रोड) के इनोकिड्स कक्षा स्कॉलर्स के बच्चों को गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए ले जाया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों में धार्मिक प्रवृत्ति को जागृत करना, उनमें आध्यात्मिक मूल्यों, नैतिक मूल्यों का विकास करना है। सभी बच्चों ने बड़े अनुशासित ढंग से गुरुद्वारा साहब के भीतर प्रवेश किया। रुमाल से सिर ढककर श्री गुरु ग्रंथ साहब के सामने माथा टेका।
यह भी पढ़ें : National Press Day Celebrated : HMV ने मनाया नेशनल प्रैस दिवस
Visited Gurudwara Sahib : बच्चों ने अपनी मीठी आवाज़ में मूल-मंत्र तथा ‘सतिनाम, श्री वाहेगुरु’ का जाप किया और फिर कीर्तन का श्रवण किया। कुछ बच्चों ने शबद-कीर्तन में अपना सहयोग भी दिया। गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह ने बच्चों को ‘नाम जपो, वंड छको, किरत करो’ का अर्थ समझाया। बच्चों ने दोनों हाथ जोड़कर प्रसाद लिया। अध्यापिकाओं ने बच्चों को सिक्खों गुरुओं द्वारा किए गए कार्यों, शिक्षाओं और उनके बलिदानों संबंधी जानकारी दी।