जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Winter in Punjab…दिसंबर के पहले हफ्ते में ही पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर छह डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस और अमृतसर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फिरोजपुर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस, मोगा में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस, बरनाला में 7.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा व गुरदासपुर में 8.0 डिग्री सेल्सियस, रूपनगर व पठानकोट में 8.9 डिग्री सेल्सियस, चंडीगढ़ में 10.7 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Winter in Punjab…लुधियाना में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस कम था। उधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार वीरवार को पंजाब के कई जिलों में घनी धुंध छाई रह सकती है। 10 दिसंबर तक दिन में धूप खिली रहेगी। 11 दिसंबर से मौसम बदलेगा। इस दौरान कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं और कई जगह पर सामान्य से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------