जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Weather Update in Punjab : पंजाब में मौसम का मिजाज बदल गया है और गर्मी का प्रकोप फिर से शुरू हो गया है। कई जगह हलके बादल देखने को मिले लेकिन इसके बावजूद तापमान बढ़कर 42 डिग्री सैल्सियस पर पहुंच गया, जिसने तपिश बढ़ा दी है। आज मौसम खुष्क रहेगा पर आने वाले 3 दिनों में हल्की बारिश व तेज हवाएं चलने की सम्भावना है।
यह भी पढ़ें : OBC Morcha Demand From Punjab Govt. : आप सरकार ओबीसी आरक्षण को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करे – बिट्टा
Weather Update in Punjab : सोमवार को गर्मी ने अपना जोर दिखाया जिस कारण सड़कें दोपहर के समय सुनसान नजर आईं। मौसम विभाग मुताबिक कल के मुकाबले आज तापमान में 2.4 डिग्री सैल्सियस की बढोतरी हुई है। सबसे अधिक तापमान जिला पटियाला का 42 डिग्री सैल्सियस रहा। 4-5 जिलों को छोड़कर बाकी जिलों का तापमान 40 के डिग्री सैल्सियस से कम रहा। 14 से लेकर 16 जून तक पंजाब के कई इलाकों में तेज हवाएं और बारिश के आसार है।