लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): आने वाले 48 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज एक बार फिर से करवट ले सकता है। मौसम माहिरों (Weather experts) ने जारी किए विशेष बुलेटिन में यह संभावना व्यक्त की है कि 17-18 दिसम्बर को लुधियाना (Ludhiana) सहित पंजाब (Punjab) मेें शीत लहर जोर पकड़ सकती है। जिससे ठिुठरन ओर बढ़ेगी। अधिकतम तापमान का पारा मैदानी इलाकों में 16 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम पारा 4 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 70 से 87 फीसदी के बीच और शाम को 62 से 76 फीसदी के बीच रहने की संभावना है।
यदि लुधियाना (Ludhiana) की बात करे तो सुबह से लेकर शाम ढलने तक आज मौसम ने कई बार करवट लीं। कभी कोहरा, कभी आसमां पर बादलों का जमावड़ा और कभी खिलखिलाती धूप। अधिकतम तापमान का पारा 15.2 डिग्री सेल्सियस व शाम को 9 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह हवा में नमी की मात्रा 79 फीसदी व शाम को 62 फीसदी रही। आने वाले 24 घंटों के दौरान लुधियाना (Ludhiana) व आसपास के इलाकों में मौसम ठंडा व खुश्क बना रहेगा। वही मौसम बदलने का असर जालंधर में भी देखने को मिल रहा है। बुधवार सुबह धुंध के कारण विजिबिलिटी घटकर करीब 200 मीटर रह गई है। सुबह 9 बजे भी लोगों को लाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ रही। विभाग अनुसार मौसम के अभी और बिगड़ने की संभावना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------