
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather News : पंजाब और हिमाचल में आज बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। पंजाब के कई शहरों जालंधर, जगराओं, लुधियाना, बरनाला समेत कई शहरों में बारिश से जलभराव की समस्या पैदा हो गई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूस्खलन और मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया, जिसमें सोमवार को पांच वर्षीय बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पुराने मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन में 70 वर्षीय एक तीर्थयात्री की मौत हो गई तथा नौ अन्य घायल हो गए। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हुआ है। बीते 36 घंटों में प्रदेश में बारिश और लैंडस्लाइड में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि जगह-जगह तीन नेशनल हाईवे सहित 398 सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं, 682 बिजली ट्रांसफार्मर और 151 पेयजल योजनाएं हैं। इससे पहले, सोमवार को भारी बारिश के चलते शिलाई, कोटखाई और थुनाग में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद करने पड़े थे। मंगलवार के लिए 4 जिलों में ऑरेंज और 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बताया कि ऊना, हमीरपुर, सोलन और बिलासपुर में ऑरेंज रहेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











