चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab Weather Update : पंजाब में सावन की शुरुआत के साथ ही बरसात भी शुरू हो गयी हैं। राज्य भर में विभिन्न इलाकों में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही हैं। झमाझम बारिश से मौसम भी बहुत सुहावना हो गया हैं और लोगों को बीते दिनों बेहद उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली हैं। वहीं मौसम विभाग की तरफ से भी जानकारी मिली हैं कि अगले चार दिन राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश की संभावना हैं। खासतौर पर विभाग की तरफ से छह, सात व आठ जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Punjab Weather Update : बता दें कि पंजाब में बीते दिनों लोगों को लगातार तेज धुप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं सावन चढ़ते ही झमाझम बारिश से ना सिर्फ तापमान में गिरावट देखने को मिली हैं बल्कि अगले कुछ दिन लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। राज्य के कई हिस्सों में जैसे आनंदपुर साहिब, नंगल, बलोवाल, रोपड़, जालंधर शहर,शाहपुर कंडी, पठानकोट, नवांशहर, दसूहा, फिरोजपुर, अमृतसर आदि इलाकों में 1 से लेकर 6 सैं.मी तक बारिश हुई है।
और ये भी पढ़े : Accident Jalandhar-Amritsar Highway: जालंधर शहर में पीएपी के पास हुआ बड़ा सड़क हादसा, आपस में टकराकर पलटे वाहन
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------