
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Weather Alert : मौसम विभाग ने आज देश के 24 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। इसमें कर्नाटक, केरल, गुजरात, गोवा में भारी बारिश की चेतावनी है। मंगलवार को भी इन राज्यों में तेज बारिश हुई थी। राजस्थान में अलवर, भरतपुर समेत 16 जिलों में बारिश और 10 जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है। मध्य प्रदेश के 40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। पंजाब में मौसम विभाग द्वारा 24 मई तक राज्य में मौसम का पूर्वानुमान करते हुए पूरे सप्ताह बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।
Weather Alert : उधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 22 मई तक पंजाब में मौसम गर्म रहेगा। दिन में तेज धूप रहेगा। गर्म हवाएं भी चलेंगी। 23 मई से मौसम बदलेगा। 25 मई तक पंजाब में आंधी वर्षा की संभावना है। हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। वहीं, कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











