Coldness increased due to rain in many districts of Punjab, know the condition of your city
पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) Weather – पंजाब में देर रात से हो रही बारिश से मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि रात से कई जिलों में बारिश हो रही है, जिससे ठंड फिर बढ़ गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में औसत तापमान 1.1 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
विभाग के अनुसार आज राज्य के जिला पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, एस.ए.एस. नगर, संगरूर, पटियाला, मानसा और बठिंडा में बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, चंडीगढ़ में भी काफी दिनों से बारिश ना होने के बाद 19 और 20 को बारिश के आसार बन रहे थे।
इस बार बेहद कमजोर रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों में बर्फ और मैदानों में बारिश के बराबर हुई है। अब मौसम विभाग 19 से 23 तक लगातार 2 पश्चिमी विक्षोभ आने के आसार बता रहा है। ये 2 सिस्टम बनाने की वजह से 19 और 20 को बारिश की बौछारें पड़ सकती है। 2 दिन बादल छाए रहने और तेज हवाओं के बीच बारिश हो सकती है। इसके बाद 21 से 23 फरवरी तक शहर में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------