
Vigilance action against corruption: PSPCL lineman arrested while taking a bribe
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) Vigilance action against corruption : विजिलैंस ब्यूरो (वी.बी) ने सब-डिवीजन जस्तरवाल जिला अमृतसर में तैनात पी.एस.पी.सी.एल (बिजली विभाग) के लाइनमैन हरदीप सिंह को 15 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
विजिलैंस ब्यूरो के एस.एस.पी लखबीर सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी को लोपोके के गांव मुहारा निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि हाल ही में आए आंधी-तूफान के दौरान उसके खेतों में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर गिर गया था और इसे ठीक करने के बदले उक्त लाइनमैन ने 15 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी, जिसमें 5 हजार रुपए नकद ले लिए हैं।
इसके बाद उक्त आरोपी लाइनमैन हरदीप सिंह बराबर बाकी पैसों के लिए तंग करता रहा तो शिकायतकर्त्ता ने 10 हजार रुपए और ट्रांसफर कर दिए। अधिकारी ने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





