चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अनलॉक-5 में स्कूलों को खोले जाने के संबंध में बात करते हुए। पंजाब में 6 महीने के लंबे समय के गुजर जाने के बाद अब सरकार ने 15 अक्तूबर से स्कूलों को खोलने का फैसला ले लिया है। सूबे की सरकार ने यह फैसला एमएचए की गाइडलाइन के हिसाब से लिया है। इस बारे में गृह विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, लेकिन अभी कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू करने के ही आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही गृ़ह विभाग की ओर से कुछ हिदायतें भी जारी की गई है। इसका स्कूलों को सख्ती से पालन करना होगा।
इन हिदायतों का करना होगा स्कूलों को पालन
- स्कूलों को मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग समेत संपूर्ण प्रोटोकाल का पालन करना होगा।
- स्कूलों को सिर्फ 3 घंटे के लिए ही खोला जाएगा। एक बार में 20 से अधिक बच्चे कक्षा अटेंड नहीं कर सकेंगे।
- दो बच्चे एक बैंच पर नहीं बैठ सकेंगे और दो बैंचों में उचित गैप होना चाहिए। अगर बच्चों की संख्या अधिक है तो कक्षाएं दो शिफ्टों में लगाई जाएंगी।
स्कूल बंद हो जाने से संचालकों को हुआ था नुकसान
सूबे में मार्च के आखिरी सप्ताह से ही स्कूलों को बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से निजी स्कूलों के संचालकों की हालत भी पतली हो गई थी, क्योंकि कुछ अभिभावक फीस नहीं दे रहे थे। हालांकि इस मामले को लेकर मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंचा था, लेकिन सूबा सरकार ने अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया था कि पढ़ाई नहीं तो फीस भी नहीं।
- गृह विभाग की ओर से नोटिफिकेशन की जारी, सख्ती से प्रोटोकाल का करना होगा पालन, 3 घंटे के लिए ही मिलेगी अनुमति
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------