कपूरथला (वरुण गुप्ता) : Trains Canceled Due Electronic Interlocking : उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के कपूरथला यार्ड में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग चालू करने को लेकर कुछ ट्रेनें 11 नवंबर तक अस्थायी रूप से रद रहेंगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद
06965 जालंधर शहर-फिरोजपुर छावनी विशेष
04634 फिरोजपुर छावनी-जालंधर सिटी स्पेशल
04170 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी स्पेशल
04169 जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट स्पेशल
04598 जालंधर सिटी-होशियारपुर स्पेशल
04597 होशियारपुर-जालंधर सिटी स्पेशल।
यह भी पढ़ें : Canada Visa for Indians : हर साल 5 लाख अप्रवासी भारतीयों को वीजा देगा कनाडा!
प्लेटफार्म टिकट में फिर हुई कटौती : पंजाब में फिरोजपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर दोबारा पुराने दामों पर प्लेटफार्म टिकट मुहैया करवा दी गई है। रेलवे की ओर से एक माह पूर्व प्लेटफार्म टिकट में बढ़ोतरी की गई थी। इसे 10 रुपये से 30 प्रति व्यक्ति कर दिया गया था। लेकिन अब इस दोबारा से 10 रुपये प्रति प्लेटफार्म टिकट कर दिया गया है। फिरोजपुर डिविजन पर हर रेलवे स्टेशन अधीक्षक को पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।
पेपरलेस होगा रेलवे का फिरोजपुर मंडल, आफिस वर्क होंगे : डिजिटल के दौर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर अब हर कोई तेजी से काम कर रहा है, केन्द्र सरकार भी देशभर के रेलवे स्टेशनों में पेपर के इस्तेमाल को कम करने को लेकर एक नवंबर 2022 से इसे सुनिश्चित करने की तैयारी कर रही है। रेलवे फिरोजपुर मंडल की ओर से भी तैयारी कर ली गई है और नवंबर माह में पहले फेज में ई-आफिस कांसैप्ट को पूर्ण रुप से लागू करने की योजना पर काम कर रही है। फिरोजपुर मंडल में आते सभी रेलवे स्टेशनों को इसको लागू करने को लेकर आदेश जारी किए गए हैं।
कुछ दिनों में सभी रेलवे स्टेशनों पर कामकाज पेपरलेस होगा : आने वाले कुछ दिनों में ही सारे रेलवे स्टेशनों पर कार्यालय का कामकाज पेपरलेस किया जाएगा। ऐसे में आने वाले समय में रेलवे स्टेशनों पर फाइलों के ढेर देखने को नहीं मिलेंगे। इसके लिए फिरोजपुर मंडल की ओर से आईटी को स्ट्रांग करने के लिए अपग्रेडेशन भी कर ली गई है और कई स्टेशनों पर इसको लेकर काम जारी है।
हमारा न्यूज़पेपर बुक करवाने के लिए संपर्क करें : 9417313252
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------