जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Toll Free in Punjab : लुधियाना का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल कल फ्री होने जा रहा है। किसान कल यहां विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं किसान मजदूर यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर आज लोडवाल टोल प्लाजा के पुराने रेट दोबारा लागू नहीं किए तो रविवार को ये टोल प्लाजा फ्री कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Electricity Rates Increase : चुनाव खत्म होते ही पंजाब में बिजली हुई महंगी, जानिए नए रेट
Toll Free in Punjab :
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एनएच-44 पर सूबे में सबसे महंगा रोड टैक्स इस समय लाडोवाल टोल प्लाजा पर वसूला जा रहा है। इस महंगे टोल प्लाजा को लेकर जनता में काफी रोष भी है। इसके बावजूद एनएचएआई की तरफ से इसके रेट कम करने की बजाए हर साल बढ़ाए जा रहे हैं।
अब इसका विरोध करते हुए रेट कम करने का अल्टीमेटम एनएचएआई को भारतीय किसान मजदूर यूनियन की तरफ से दिया गया है। भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने इसका विरोध करते हुए NHAI को रेट कम करने का अल्टीमेटम दिया है। अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने कहा कि यदि टोल दरें कम नहीं की गईं तो रविवार को पूर्ण धरना देकर लोगों के वाहन मुफ्त निकाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : CM Maan New Residance : CM मान का बड़ा फैसला, जालंधर में किराए पर लिया मकान, परिवार संग होंगे शिफ्ट
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------