लुधियाना में पटरी से उतरी मालगाड़ी को वापस पटरी पर लाने की जुगत में लगा रेलवे का मैकेनिकल विभाग के कर्मचारी।
-
सूचना मिलते ही फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : लुधियाना के ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतरने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह घटना कैसे हुई इसका अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के शीर्ष अधिकारी व गाड़ी की बोगी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए रेलवे टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को पटरी पर लाया जा सका।
टना सुबह 11 बजे की है। मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे, वहीं टैक्नीकल टीम ने गाड़ी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए काम शुरू कर दिया। इसके बाद करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के साथ ट्रेन की बोगी को फिर से पटरी पर लाया जा सका।
इस बारे में फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने बताया कि डीरेलमेंट के बाद सभी विभाग मौके पर पहुंच गए और अपने-अपने काम में जुट गए हैं। बोगी को पटरी पर लाकर गाड़ी को आगे रवाना कर दिया गया है। बाकी यह घटना कैसे हुई, इसके बारे में जांच के बाद वजह पता करके ही कुछ कहा जा सकता है।
उधर, बीते 10 दिन में लुधियाना में डीरेलमेंट की यह दूसरी दुर्घटना हुई है। इससे पहले 16 जुलाई को साहनेवाल यार्ड में चार डिब्बे बेपटरी हुए थे। उन्हें करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद पटरी पर लाया गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------