

अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) – Threat to Golden Temple : सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में हुए बम धमाके के संबंध में 14 जुलाई से एक व्यक्ति द्वारा भेजे जा रहे धमकी भरे ईमेल के संबंध में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कल ही शुभम दुबे नामक एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेने का खुलासा किया थाष शिरोमणि कमेटी को कल के बाद आज फिर धमकी भरे ईमेल मिलने की जानकारी मिली है। गौरतलब है कि 14 जुलाई से 19 जुलाई तक शिरोमणि कमेटी को सात धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं।
अब तक पुलिस जांच में सामने आया कि ईमेल भेजने में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के आईपी एड्रेस का प्रयोग हुआ। इसके बाद अमृतसर के साइबर थाना की पुलिस ने फरीदाबाद जाकर उससे कई घंटे पूछताछ की। उसके लैपटॉप में मिले सबूतों के आधार पर उसे अपने साथ ले गई। 36 वर्षीय दुबे दो महीने पहले तक गुरुग्राम की कंपनी में नौकरी करता था। नौकरी छूटने के बाद से वह बेराजगार था। आरोपी के पिता संजय दुबे कॉलोनी के पास की ही पान का खोखा चलाते हैं। नौकरी छूटने के बाद शुभम पिता का खोखा संभाल रहा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




