
राजासांसी (अमृतसर) (वीकैंड रिपोर्ट) – The Governor submitted the report to the Union Agriculture Minister : पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आज श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पंजाब के पांच जिलों अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन और फिरोजपुर में बाढ़ की स्थिति पर एक विशेष रिपोर्ट सौंपी। राज्यपाल ने केंद्रीय मंत्री को इन जिलों में बाढ़ से हुए जान-माल, फसलों और बुनियादी ढांचे के व्यापक नुकसान से अवगत कराया। उन्होंने पंजाब सरकार, जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों की भी जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के राज्यपाल ने 1 से 4 सितंबर, 2025 तक बाढ़ प्रभावित पांच जिलों का दौरा किया, व्यक्तिगत रूप से जमीनी स्थिति की समीक्षा की, प्रभावित परिवारों से बातचीत की और राहत कार्यों की समीक्षा की। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने और उनकी तत्काल जरूरतों का जायजा लेने के लिए पंजाब के दौरे पर हैं। उन्होंने राज्य को शीघ्र राहत एवं पुनर्वास उपायों के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने में केन्द्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











