लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): फोकल पॉइंट के इलाके में स्थित एक निजी कंपनी ने पैसे दुगने करने का झांसा देकर कई लोगों से करोड़ों की ठगी मार ली। इसके बाद कंपनी अपना दफ़्तर बंद कर कर भाग गई। ठगी का शिकार हुए लोग सोमवार को दफ़्तर के बाहर इकठ्ठा हुए, जहां लोगों ने कंपनी खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया।
हालांकि पीड़ितों ने पुलिस को इस संबंधी शिकायत की हुई है। दुग्गरी की सरबजीत कौर, ताजपुर रोड का राज कुमार, मनीष ने बताया कि उन्होंने आगे से आगे जानकारी से कंपनी ज्वाइन करवाई थी। उन्होंने लाखों रुपए कंपनी में लगवा दिए हैं। इसके अलावा ओर भी कई लोग हैं, जिन्होंने करोड़ों रुपए कंपनी में लगाए हैं परन्तु कंपनी पैसे लेकर फ़रार हो गई।
उन्होंने कई बार फ़ोन किये परन्तु कंपनी के मकान मालिकों के नंबर बंद हैं। फिर सोमवार को वह सभी कंपनी के दफ़्तर के बाहर इकठ्ठा हुए थे, जहाँ कंपनी ने ताले लगाए हैं। उन्होंने रोष जताते हुए कंपनी के बंद दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा कई लोगों ने अलग -अलग शिकायतें की हुई हैं।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------