पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट): शहर के राजपुरा रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यहां स्थित एक शोरूम में अचानक धुआं उठता देखा गया। सूत्रों के मुताबिक आज सुबह करीब 4 बजे शोरूम से धुंए की लपटें शुरू हो गई, जिसको देखते ही वहां से निकल रहे किसी व्यक्ति ने शोरूम के मालिक को बताया।
मालिक ने मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड को फोन किया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान के मालिक का कहना है कि वह अलग-अलग कंपनियों का माल बेचते हैं और दुकान में तकरीबन पौने 2 करोड़ रुपए का माल स्टाक था।