जालंधऱ (वीकैंड रिपोर्ट) नकोदर रोड स्थित वंडरलैंड अम्यूजमैंट पार्क में एक 15 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान पलविंदर सिंह सपुत्र नछतर सिंह वासी चक विंडल गांव के रूप में हुई है।
Teenager dies in Wonderland : इस बारे में जानकारी देते हुए पार्क के मैनेजर परमवीर सिंह ने बताया कि मृतक सुबह करीब 10ः30 पर अपने 5 अन्य साथीयों सहित पार्क में मौज-मस्ती करने आया था। इस दौरान उसने सबसे पहले वोटिंग की और उसके बाद अपने साथीयों सहित मौज मस्ती कर रहा था कि अचानक वह बेहोश हो गया जिसके बाद पार्क के कर्मचारीयों द्वारा उसे नजदीकी इन्नोसैंट हार्ट अस्पताल में भरती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मृतक के परिजन पहुंचे व पुलीस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं खबर लिखे जाने तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।