
तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट)- Tarn Taran by-election : तरनतारन विधानसभा के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी जीत की ओर अग्रसर है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आप प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू 11 हजार वोटों से अधिक के अंतर से लीड प्राप्त किए हुए हैं। संधू पहले राऊंड से ही आगे चल रहे हैं। तरनतारन उपचुनाव में 14 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधू 11 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं। उनके पीछे अकाली दल की सुखविंदर कौर हैं।
इस उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से हरमीत सिंह संधू, शिरोमणि अकाली दल की तरफ से सुखविंदर कौर रंधावा, कांग्रेस पार्टी से करनबीर बुर्ज और भाजपा की तरफ से हरजीत सिंह संधू चुनावी मैदान में है। अमृतपाल सिंह की पार्टी अकाली दल (वारिस पंजाब दे) की तरफ से मनदीप सिंह चुनावी मैदान में है। शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के मामले में जेल में बंद संदीप सिंह के भाई मनदीप को अन्य दलों ने भी अपना समर्थन दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











