चंडीगढ़ (वीकेंड रिपोर्ट) BJP President Sunil Jakhar : पंजाब में भारतीय जनता पार्टी ने नए प्रधान का ऐलान किया हैं। भाजपा की तरफ से आगामी लोकसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू करते हुए सुनील जाखड़ को अश्वनी शर्मा की जगह प्रदेश प्रधान नियुक्त किया गया हैं। अश्वनी शर्मा पर गुटबाजी को हवा देने का आरोप लगाया जा रहा हैं। बता दे कि पार्टी के भीतर अश्वनी शर्मा को लेकर रोष पैदा हो रहा था।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी लगातार पंजाब में चुनाव जितने के लिए प्रयास कर रही हैं। अब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस बदलाव के सहारे बीजेपी पंजाब में अपनी जीत के नए राह तलाश कर रही हैं। पार्टी की तरफ से इसी लिए कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मालवा के हिन्दू नेता सुनील जाखड़ प्रधान बना दिया गया हैं।
और ये भी पढ़े : Immigration Center Owner FIR: पंजाब में एक और इमिग्रेशन सेंटर मालिक पर हुआ FIR, विदेश भेजने के नाम पर की लाखों की ठगी
BJP President Sunil Jakhar : पंजाब में अकाली दल से अलग होने के बाद भाजपा का प्रभाव मालवा में कम हो गया था। इसी लिए बीजेपी मालवा में खुद को मजबूत करने में जुटी हुई हैं। पार्टी के पास अब मालवा में कई दमदार चेहरे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह,राणा गुरमीत सिंह सोढी,केवल सिंह ढिल्लों,अरविंद खन्ना,गुरप्रीत सिंह कांगड़,मनप्रीत बादल और सुनील जाखड़ भी हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------